Sunday, October 4, 2009

उपलब्धियों की सिरमौर

पहली टेस्ट ट्यूब बेबी, सबसे कम उम्र एसईओ
24 साल पहले वह देश की सबसे पहली टेस्ट ट्यूब बेबी थी। फिर दस साल की उम्र में कलकत्ता में पी।सी. लाल की ट्रेनिंग ले रही देश की सबसे कम उम्र की जादूगरनी बनी। बेढब आंकड़ों वाले गणित में शकुंतला देवी के तिलिस्म को चुनौती देती भी देखी गयी। आई.आई.टी. में पढ़ाई करने बन गई इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रोफेसर। अब ये दमकता हुआ चेहरा चमक रहा है मुम्बई के स्पेशल एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर के तौर पर। मिलिए बचपन से ही अजूबा रहीं कृति पारेख से।
प्रोफेसर कृति पारेख की उपलब्धियों के आगे तमाम हस्तियां बौनी नजर आती हैं। कृत्रिम टेस्ट ट्यूब प्रणाली से इस दुनिया में कदम रखने वाले कृति इंजीनियरिंग कॉलेज की अपनी पूरी आमदनी ओपेरा हाउस के करीब गांवदेवी के शारदा मंदिर हाईस्कूल के बच्चों के लिए दान करती हैं। इतना ही नहीं, समाजसेवा की ये जादूगरनी पर्यावरण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण काम कर रही हैं और इसके लिए उन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा 'ग्लोबल 500 रोल ऑफ ऑनर अवार्ड भी मिल चुका है।
1984 में टेस्ट ट्यूब में परीक्षण कर रहे कलकत्ता के वुडलैंड नर्सिंग होम की डॉ. ज्योत्सना पारेख की टीम को क्या पता था कि उनकी ये कृति इतने क्षेत्रों में नाम कमायेगी। महाराष्ट्र सरकार ने सबसे कम उम्र का विशेष कार्यकारी अधिकारी (एसईओ) नियुक्त किया है। बतौर कृति उन्हें बचपन से ही कुछ अलग करने की इच्छा थी और माता-पिता उनके प्रेरणास्रोत रहे, जिन्होंने हर काम को पूरी शिद्दत से करने को प्रोत्साहित किया। वैसे, लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दो बार नाम दर्ज कराने वाली कृति ने संस्कृत से बी.ए. भी किया है। ये कृति शांत नहीं बैठ सकती। हाल ही शुरू हुए चिल्ड्रेन नोबेल प्राइज की कोर कमेटी में वे भारत के लिए प्रतिनिधित्व का काम भी करती हैं।
सामान्य तथा मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के मानसिक विकास के लिए कुछ करने की प्रबल इच्छा रखने वाली कृति माइंड ट्रेनर का काम करती हैं और उनके बालमन को किसी कार्य विशेष के प्रति रोकने की परंपरा से हटकर मन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहती हैं। कृति ने 'बियॉन्ड द थ्रेशॉल्ड ऑफ माइंड नामक शोध आधारित पुस्तक लिखी है, जिसमें उन्होंने मन को रोकने की बजाय इसे आगे बढ़ाने पर बल दिया है। इसके अलावा वे दो अन्य पुस्तकों पर भी काम कर रही हैं, जिसमें पहली युवाओं के लिए लिखी जाने वाली भगवद् गीता है तथा दूसरी योग व उसकी क्रियाओं पर आधारित पुस्तक है। गीता पर आधारित पुस्तक में उन्होंने परंपरागत तथ्यों को यथावत रखते हुए इसके दर्शन को युवाओं के मस्तिष्क के लिहाज से सरल भाषा में परोसने की कोशिश की है, जो अभी प्रकाशित होने वाली है।
सर्वेश पाठक

Saturday, October 3, 2009

ईद पर दिया किडनी का तोहफा

मौत के बाद भी 'जिंदा रहेंगी वंदना
'रहें न रहें हम, महका करेंगे..! इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है विले पार्ले की वंदना पीयूष ठाकर ने। वंदना अब इस दुनिया में नहीं हैं, फिर भी वह किसी नेत्रहीन की आंखें बन दुनिया देखेंगी, किसी का लीवर बन पोषित होंगी, किसी की किडनी बन जीवन जीएंगी। करीब दस दिन पहले सड़क हादसे की शिकार वंदना की किडनी ईद के मौके पर नन्हे इकरम को बतौर तोहफा दी गई। इकरम खां (11) के लिए यह ईदी जीवन पर्यंत जीने का सबब बनेगी। किडनी ही नहीं, वंदना की आंखें और लीवर भी दान किए गए हैं और समय रहते यदि कोई उनके हृदय के लिए आया होता, तो वे धड़कन भी बनीं होतीं।पेशे से शिक्षिका रहीं वंदना के 53 साल परिवार और समाज हित में बीत गए, और असमय मौत के बाद उनके शरीर ने भी कइयों को जिंदगी दी।
किसी अचंभे समान इस महादान की चर्चा करते हुए वंदना के बड़े बेटे पुनीत (29) बताते हैं कि मां की समाजसेवी छवि को देखते हुए पूरे परिवार ने सोच-विचार कर उन्हें इस तरह की श्रद्धांजलि देने का मन बनाया। बतौर पुनीत मां हमेशा दूसरों के दुखदर्द बांटने झट से पहुंच जाती थीं, उन्हें क्या पता था कि 16 सितंबर की रात उनके जीवन और हमारे परिवार के लिए कितनी गहरी होने वाली है। उस दिन वे किसी रिश्तेदार के यहां से मिलकर लौट रही थीं और विलेपार्ले ब्रिज पर चढ़ते वक्त किसी कार से टक्कर लग गई। सिर में गंभीर चोट लगी, उन्हें कोपर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद अंधेरी के बीएसईएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी हुई, हालात नाजुक थे, डॉक्टरों ने बताया कि अगर कोमा में होतीं, तो उम्मीद की जा सकती थी, लेकिन मामला बे्रन डेड का था और वापसी की संभावना नहीं के बराबर..। लाख जतन के बावजूद कुछ नहीं हो पाया, तो लगा कि आजीवन हर किसी को संजोने वाली मां के लिए इससे अच्छी श्रद्धांजलि क्या होगी?
जीवनसंगिनी से बिछुड़े पीयुष ठाकर मर्माहत हैं। उनका कहना है कि मेरी तो मानसिक ताकत ही चली गई। उन्हें वंदना को नहीं बचा पाने का मलाल तो है, लेकिन इस महादान ने बोझिल मन की आकुलता को घटा दिया है। छोटा बेटा तरंग (24) भी मां की याद को संजोए इस दान से थोड़ी राहत महसूस कर रहा है। वहीं, वंदना की किडनी बतौर ईदी पाने वाले नन्हे इकरम के परिजन ठाकर परिवार का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं। इकरम बीते दो सालों से किडनी के मर्ज से परेशान था और जीवन से हार मान चुकने के बाद जिंदगी की लौ मिलते ही चहक उठा। शुरू में तो ठाकर परिवार ने रिश्तेदारों का विरोध झेला, मगर अब सभी सराह रहे हैं, अस्पताल व पुलिसकर्मियों ने भी हरसंभव मदद दी। अपने इस कार्य से ठाकरे परिवार समाज को संदेश देना चाहता है कि यदि हम किसी के लिए कुछ कर सकें, तो इससे बड़ा महात्म्य क्या होगा। वंदना ने 'जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी की जो मिसाल दी, वह हर किसी के लिए एक प्रेरणा है।
सर्वेश पाठक